Badi behan ko Hostel me lagaye paudhe ke bare me batate hue patra, “बड़ी बहन को पत्र लिखकर सूचना दें छात्रावास जाते समय उन्होंने जो पौधा रोपा था उसमें अब फूल खिलने लगे हैं”

अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखकर सूचना दें कि छात्रावास जाते समय उन्होंने जो पौधा रोपा था उसमें अब फूल खिलने लगे हैं।

 

सौम्या

333, कावेरी खंड

एन•टी•पी•सी•नगर

गाजियाबाद

दिनांक : जनवरी 15, 2015

आदरणीय दीदी

सादर नमस्ते!

आशा है, आप छात्रावास में प्रसन्न होंगी। आपकी पढाई और स्वास्थ्य-दोनों ठीक होंगे। हम भी यहाँ कुशल है। हम आपकी बहुत याद आती है। मन करता है, आप जल्दी-जल्दी पढ़ाई पूरी करके वापस लौटें।

दीदी! आपने छात्रावास जाते समय आँगन में गुलाब का जो पौधा रोपा था, उसमें अब फूल खिलने लगे हैं। में अपने वचन के अनुसार उसे रोज पानी देती हूँ और उसका ध्यान रखती हैं। आप इस बार घर आओगी तो पौधा फूलों से लहलहाता मिलेगा।

माताजी तथा पिताजी भी आपको याद कर रहे हैं।

आपकी अनुजा

सौम्या

Leave a Reply