Hindi Patra Lekhan “बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक के नाम अपने छात्रावास से एक पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक प्रबंधक के नाम अपने छात्रावास से एक पत्र लिखिए।

सेवा में

शाखा प्रबंधक

पंजाब एंड सिंध बैंक

सिविल लाइंस

दिल्ली

 

विषय : बचत खाता खोलने हेतु।

 

महोदय

मैं आपके बैंक के समीप स्थित सेंट जेवियर स्कूल का छात्र हूँ और स्कूल के ही छात्रावास में रहता हूँ। घर से पिता जी बैंक-चैक अथवा ड्राफ्ट द्वारा मासिक खर्च भेजते हैं। छात्रावास में अधिक नगदी रखना सुरक्षित नहीं है। यह छात्रावास के नियमों के विरुद्ध भी है।

अतः मैं आपकी शाखा में अपने नाम एक बचत खाता खुलवाना चाहता हूँ। निवेदन है कि इस संबंध में आवश्यक अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

सधन्यवाद

 

भवदीय

रमेश त्रिपाठी

सेंट जेवियर स्कूल

कक्षा-9वीं ‘सी’

दिनांक : 12 मार्च, 20…..

Read More  Hindi Letter on "School ki Science lab ka saman mangwane hetu Principal ko Patra", "विद्यालय की विज्ञान-प्रयोगशाला का सामान मँगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र"

Leave a Reply