10 Lines on Shyamsundar Bengal (Film Director) “श्याम सुंदर बेनेगल” Complete Biography in Hindi.

श्याम सुंदर बेनेगल

Shyamsundar Bengal

(Film Director)

जन्म : 14 दिसंबर 1934

बेनेगल (बंगाल)

  1. फिल्म निर्माता श्याम सुंदर बेनेगल के पिता एक व्यावसायिक फोटोग्राफर थे ।
  2. वे नौकरी करने हैदराबाद आ गए ।
  3. श्याम बेनेगल की शिक्षा हैदराबाद में हुई।
  4. उन्होंने प्रथम फिल्म क्लब की स्थापना विश्वविद्यालय स्तर पर की थी। उन्होंने अपने पिता के कैमरे से एक मूक फिल्म बनाई।
  5. एम.ए. करने के बाद राष्ट्रीय विज्ञापन सेवा एवं अन्य विज्ञापन एजेंनसियों में काम किया । विज्ञापन के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार जीतने के बाद वे फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में आ गए ।
  6. उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ थी, जिसने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया ।
  7. इसके बाद निशांत’, ‘मंथन’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘सरदारी बेगम’ जैसी कला फिल्मों का निर्देशन किया । उन्होंने ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ जैसे ऐतिहासिक फिल्म भी बनाई ।
  8. वे अब तक 17-18 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
  9. उन्होंने ‘यात्रा’, ‘भारत एक खोज’ आदि धारावाहिकों का निर्माण भी किया
  10. उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी पहली फिल्म ‘अंकुर’ को ही 53 पुरस्कार प्राप्त हुए थे।

Leave a Reply