10 Lines on Birendra Kumar Bhattacharya (Writer) “वीरेंद्र भट्टाचार्य” Complete Biography in Hindi.

वीरेंद्र भट्टाचार्य

Birendra Kumar Bhattacharya (Writer)

जन्म: 14 अक्टूबर 1924, असम
निधन: 6 अगस्त 1997 (आयु 72 वर्ष)

  1. डॉ. वीरेंद्र भट्टाचार्य असमिया के प्रमुख उपन्यासकार हैं ।
  2. बी.एस-सी., एम.ए. और पीएच. डी करने के बाद वे ‘बान्ही’ के उपसंपादक हो गए।
  3. उन्होंने अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया तथा कुछ समय मणिपुर के हाई स्कूल में अध्यापन भी किया।
  4. असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ० भट्टाचार्य की 50 से अधिक कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं ।
  5. सन् 1963 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  6. सन् 1979 में उनकी कृति मृत्युंजय के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार सेसम्मानित किया गया ।
  7. सन् 1992 से 1995 तक वे साहित्य अकादमी के अध्यक्षरहे।
  8. 6 अगस्त, 1997 को गुवाहाटी में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply