10 Lines on V. Shantaram (Filmmaker) “वी. शांताराम” Complete Biography in Hindi.

वी. शांताराम

V. Shantaram (Filmmaker)

जन्म: 18 नवंबर 1901, कोल्हापुर
निधन: 30 अक्टूबर 1990 (आयु 88 वर्ष), मुंबई

  1. वी. शांताराम लोकप्रिय अभिनेता और कुशल निर्देशक थे ।
  2. उन्होंने एक लंबा फिल्मी जीवन जिया।
  3. सन् 1921 में ‘रुक्मणी हरण’ में कृष्ण की भूमिका से उन्होंने अपने फिल्मजीवन की शुरूआत की।
  4. उन्होंने फिल्म विधा के हर रंग का गहरा अध्ययन किया।
  5. ‘डॉ० कोटनीस की अमर कहानी’ और ‘दो आँखें बारह हाथ’ उनकी चर्चित फिल्में हैं ।
  6. अपनी फिल्मों का निर्देशन वे स्वयं करना पसंद करते थे । लगभग 50 फिल्मों का निर्देशन और 95 फिल्मों का निर्माण किया ।
  7. उनकी प्रत्येक फिल्म मानवता के प्रति प्रेम-भावना का आदर्श प्रस्तुत करती थी ।
  8. उन्होंने प्रभात फिल्म कंपनी, पूना की स्थापना की ।
  9. उन्हें फिल्म जगत का सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ दिया गया ।
  10. सन् 1990 में उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply