10 Lines on Shrinarayan Chaturvedi (Writer) “श्रीनारायण चतुर्वेदी” Complete Biography in Hindi.

श्रीनारायण चतुर्वेदी

Shrinarayan Chaturvedi

(Writer)

जन्म: 1893

इटावा (उत्तर प्रदेश)

  1. श्रीनारायण चतुर्वेदी की शिक्षा इलाहाबाद में हुई। वहीं से उन्होंने इतिहास में एम.ए. किया ।
  2. बाद में लंदन विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में एम.ए. किया ।
  3. श्री चतुर्वेदी ने सामान्य अध्यापक से जीवन आरंभ किया और बाद में कान्यकुब्ज इण्टर कॉलेज के प्रथम प्राचार्य नियुक्त हुए।
  4. कुछ समय बाद सरकारी सेवा में चले गए।
  5. चार वर्ष मध्य भारत के शिक्षा संचालक और पुरातत्व विभाग के निदेशक पद पर रहे।
  6. दो वर्ष आकाशवाणी के मुख्यालय में डिप्टी डायरेक्टर-जनरल के पद पर और लगभग 5 वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार में हिन्दी के विशेष अधिकारी
  7. लीग ऑफ नेशन्स की एजुकेशन एक्सपर्ट-कमेटी (जेनेवा) के दो वर्ष तक सदस्य रहे।
  8. अनेक सरकारी हिन्दी समितियों तथा अन्य हिन्दी संस्थाओं के सदस्य
  9. श्री चतुर्वेदी ने अंग्रेजी में दो और हिन्दी में गद्य और पद्य की लगभग एक दर्जन पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें तीन हास्य और व्यंग्य की भी हैं ।
  10. उन्हें कानपुर विश्वविद्यालय ने मानद डी.लिट. तथा हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने साहित्य वाचस्पति’ की उपाधि से सम्मानित किया ।

Leave a Reply