Hindi Essay on “Achi Adate”, “अच्छी आदतें”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

अच्छी आदतें

Achi Adate

 

जो काम हम निरंतर करते हैं, वे हमारी आदतें बन जाती हैं। हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन यह हमें स्वस्थ या अस्वस्थ बना देती हैं।

अच्छी आदतें अपनाने से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सुबह समय पर उठना, समय पर ही भोजन आदि करना, यह सब अच्छी आदतें हैं।

बड़ों का आदर करना भी अच्छी आदत है। इससे वे सदा हमसे प्रसन्न रहते हैं और हमें अपना आशीर्वाद देते हैं।

अपनी और अपने आस-पास की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे हम रोग और कीटाणु दोनों भगा सकते हैं।

प्रकृति का आदर करना, बिजली, पानी की बचत करना और देश की धरोहरों का ध्यान रखना भी हर नागरिक की अच्छी आदतों में से है।

अच्छी आदतों से ही हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते।

Leave a Reply