Hindi Patra Lekhan “Samachar patra naukari ke vigyapan ka jwab dete hue patra” Class 10 and 12.

समाचारपत्र के निम्नलिखित विज्ञापन के जवाब में एक पत्र लिखिए। बताइए कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं। अपना जीवन-वृत्त सम्मिलित कीजिए:

सुयोग्य, अनुभवी पुरुष/महिला मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव, लेखापाल की आवश्यकता है। सुयोग्य उम्मीदवार के लिए वेतन की कोई सीमा नहीं है।

परीक्षा भवन,

10 अगस्त,

प्रबंधक,

ए.बी.सी. विज्ञापक,

नई दिल्ली।

प्रिय महोदय,

आपकी संस्था में मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव और लेखापाल के लिए सुयोग्य एवं अनुभवी पुरुष/महिला से आवेदन आमंत्रित करने के लिए 4 अगस्त, 1996 को द हिन्दुस्तान टाइम्स में आपके विज्ञापन के जवाब में मैंने मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार के रूप में स्वयं को उपयुक्त पाया है।

अपनी योग्यता के बारे में मैं कहना चाहता हूँ कि मैंने 1994 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एम. कॉम. परीक्षा द्वितीय श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। मैंने 1996 में एन.आई.आई.टी. से मार्केटिंग में डिप्लोमा भी किया है। मेरा पूरा कैरियर अच्छा रहा है। मैं, टंकण और आशुलिपि भी जानता हूँ।

जहाँ तक अनुभव का प्रश्न है, मैं जनवरी, 1996 से मेसर्स सिकंद एंड कंपनी, कनॉट प्लेस, ऑटोमोबाइल डिविजन में काम कर रहा हूँ। इस अवधि के दौरान मैंने निजी संगठन को संचालित करने में अन्य फर्म के साथ व्यापार ऑटोमोबाइल्स सम्पर्क, जन-सम्पर्क और सम्बद्ध मामलों का, सर्वांगीण अनुभव प्राप्त किया है। मैं अपने भविष्य में सुधार कर परिवर्तन चाहता हूँ। वर्तमान नियोजक ने मुझे ‘अनापत्ति प्रमाणपत्र’ दिया है जिसकी फोटोस्टेट प्रति मैंने तैयार प्रमाणपत्र के साथ संलग्न कर दी है।

मैं 25 वर्षीय स्वस्थ और अच्छी आदतों वाला युवक हूँ। मार्केटिंग कार्य में मेरी विशेष दिलचस्पी इस पद के लिए आवेदन का कारण है। मेरे पिताजी भी इसी व्यवसाय में हैं। विद्यार्थी के रूप में मैं पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय रहा हूँ। मैं अपने कॉलेज के हॉकी एकादश टीम का सदस्य था। इस आवेदन के साथ संलग्न प्रमाणपत्र साबित करता है कि मैं नितान्त सामाजिक और लोकप्रिय रहा हूँ।

श्रीमान्, अंत में मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि यदि मुझे आपके सानिध्य में सेवा करने का अवसर दिया जाता है तो मैं आपकी पूर्ण संतुष्टि के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

सधन्यवाद,

आपका विश्वासी,

(क)

Leave a Reply