Hindi Biography of “Achant Sharat Kamal”, “अचंत शरत कमल” Birth, Achievements, Records, Career Info, Age, Complete Essay,Paragraph in Hindi.

अचंत शरत कमल

Achant Sharat Kamal

जन्म : 12 जुलाई 1982

जन्मस्थान : तमिलनाडु

अचंत शरत कमल राष्ट्रमंडल खेलों में टेबिल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया है।

अचंत शरत सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने भारत को पहली बार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जिताया। उन्होंने यह पदक 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में मेलबर्न में जीता था। व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने के अतिरिक्त अंचत ने सिंगापुर के विरुद्ध भारतीय टेबिल टेनिस को जिताने में महत्त्वपूर्ण रोल अदा किया।

अचंत शरत ने अपनी योग्यता तभी साबित करनी शुरू कर दी थी जब उन्होंने तमिलनाडु राज्य के खिताब पर सीनियर कैटेगरी में कब्जा कर लिया था। उन्होंने 2003 में टेबिल टेनिस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी।

इसके पश्चात् 2004 में शरत कमल ने कुआलालपुर में हुई 16वीं राष्ट्रमंडल टेबिल टेनिस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। अचंत शरत कमल ने यह पदक जीत कर प्रथम भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव पाया। उनकी सफलता को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अचंत शरत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में सेवारत हैं।

उपलब्धियां :

  • 2003 में शरत कमल ने टेबिल टेनिस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती।
  • 2004 में कुआलालम्पुर में हुई राष्ट्रमंडल टेबिल टेनिस चैंपियनशिप में उन्होंने पुरुषों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह पदक जीत कर वह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक पाने वाले प्रथम भारतीयटेबिल टेनिस खिलाड़ी बन गए।
  • वर्ष 2004 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया।
  • मेलबर्न में हुए 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

Leave a Reply