10 Lines on “Khushwant Singh” (Indian author) “खुशवंत सिंह” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

खुशवंत सिंह

Khushwant Singh

 

जन्म: 2 फरवरी 1915, हदाली, पाकिस्तान
मृत्यु: 20 मार्च 2014, सुजान सिंह पार्क, नई दिल्ली

  1. पत्रकार खुशवंत सिंह के पिता का नाम सोभा सिंह तथा माता का वीरनबाई था।
  2. वकालत की शिक्षा लेने के बाद उन्होंने लंदन से ‘बैरिस्टर’ की उपाधि प्राप्त की ।
  3. सन् 1939 से 1947 तक वे लाहौर हाई कोर्ट में एडवोकेट रहे।
  4. वह आकाशवाणी, यूनेस्को आदि में कार्यरत रहे।
  5. उन्होंने योजना, इलस्ट्रेटेड वीकली, नेशनल हेराल्ड, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया।
  6. सन् 1980-83 की अवधि के लिए उन्हें राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया गया ।
  7. खुशवंत सिंह ने अंग्रेजी में लगभग 27 पुस्तकें लिखी हैं।
  8. उन्हें ‘ग्रोव प्रेस अवार्ड’ तथा ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply