Write the dialogue between the grumpy grandmother and the grandson in Hindi, “बूढ़ी दादी और पोते के बीच हुए संवाद को लिखें”

बूढ़ी और पोते के बीच हुए संवाद को लिखें।

Write the dialogue between the grumpy grandmother and the grandson.

 

दादी : बेटा, आ गए मेले से।

पोता : हाँ दादी, रात होने से पहले घर पहुंच गया।

दादी : वहाँ तुमने क्या-क्या खाया ?

पोता : दादी, मैंने वहाँ मिठाई, चाट-पकौड़े आदि खाए।

दादी : क्या अपने लिए कोई खिलौना ले कर आए?

पोता : नहीं, खिलौने तो जल्दी टूट जाते हैं, न !

दादी : बेटा, तू अपनी पीठ पीछे क्या छिपा रहा है?

पोता : दादी, तुम्हारे लिए मैं कुछ लेकर आया हूँ।

दादी : दिखा तो, क्या लाया है ?

पोता : रोटी सेंकते समय तुम्हारे हाथ जल जाते थे, इसलिए तुम्हारे लिए यह चिमटा लाया हूँ।

दादी : (भरे गले के साथ) अरे! तूने मेले से अपने लिए कुछ न खरीद कर मेरे लिए यह चिमटा

क्यों खरीदा ?

पोता : मेरे खिलौनों से इस चिमटे की अधिक ज़रूरत थी, इसीलिए लाया हूँ।

दादी : तूने दादी का इतना ख्याल रखा। भगवान तुझे लंबी आयु दे।

Leave a Reply