Pustake Mangwane hetu Prakashak ko Patra “पुस्तकें मँगाने हेतु प्रकाशक को पत्र” Complete Hindi Letter sample for class 7, 8, 9, 10 and 12 Students.

पुस्तकें मँगाने हेतु प्रकाशक को पत्र

 

718, मेन रोड,

परासिया (म.प्र.)

दिनांक 26-5-2008

प्रति,

श्रीमान व्यवस्थापक जी,

नर्मदा पुस्तक प्रकाशन

जबलपुर।

 

महोदय जी,

विश्वस्त रूप से ज्ञात हुआ है कि आपके यहाँ से ‘नर्मदा हिन्दी प्राथमिक व्याकरण और रचना” के भाग 1, भाग 2 एवं भाग 3 के नये संस्करण प्रकाशित हुए हैं। जिन पाठकों ने इन संस्करणों को देखा है, उन्होंने इन पुस्तकों की विषय वस्तु, पत्रों एवं निबंधों का संकलन, शब्द भंडार को विकसित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण सामग्री आदि बातों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

अतएव आपसे अनुरोध है कि आप उक्त पुस्तक के भाग 1 से 3 तक की प्रत्येक भाग की एक-एक प्रति शीघ्रातिशीघ्र वी.पी.पी. द्वारा मेरे ऊपर लिखे पते पर भेजने की अनुकृपा करें। धन्यवाद!

निवेदक

मुकुल प्रसाद व्यास

Leave a Reply