Hindi Letter for “Clerk ki Naukari pane ke liye Prarthna Patra”, “नौकरी पाने के लिए प्रार्थना पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

नौकरी पाने के लिए प्रार्थना पत्र।

Naukari pane ke liye Prarthna Patra 

सेवा में

मुख्याध्यापक,

 …… स्कूल,

……नगर।

 

विषय- कर्लक के पद पर नियुक्ति के लिए प्रार्थना-पत्र।

श्रीमान जी,

निवेदन है कि जानकर सूत्रों से पता चला है कि आपके स्कूल में क्लर्क का पद रिक्त है। इस पद के लिए मैं अपनी सेवाएं अर्पित करती हूं। इस सिलसिले में मैं अपने बारे में उपयुक्त सूचनाएं नीचे दे रही हूं।

  1. नाम – रजनी
  2. पूरा पता – सपुत्री श्री भगवान दास

गाँव व डाकखाना, डरोली कला

जिला- जालन्धर।

  1. जन्म तिथि– 25-6-1985
  2. शैक्षिक योग्यता

मैट्रिक- 2000- 70%

बी० ए० 2003 65%

अंग्रेजी में टाईप करने की गति 60 शब्द प्रति मिन्ट है।

पंजाबी में टाईप करने की गति 55 शब्द प्रति मिन्ट है।

  1. अनुभव- मैने सरकारी हाई स्कूल करतारपुर में दो साल तक क्लर्क के पद पर अस्थाई रूप में कार्य किया

मैं स्कूल में टेबल टेनिस की खिलाड़िन रही हूं। मेरे पिता जी सेवा मुक्त सरकारी अधिकारी हैं। आशा है आप इन योग्यताओं के आधार पर मेरी प्रार्थना पर अवश्य ध्यान देंगे। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाती हूं कि अगर आप मुझे इस पद पर काम करने का मौका दोगे, तो मैं इसे पूरी योग्यता से निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।

भवदीय

रजनी

गाँव व डाकखाना- डरोली कलां

जिला- जालन्धर

दिनाक—-

Leave a Reply