Hindi Essay on “Iceland ki Yatra”, “द्वीप की यात्रा”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

द्वीप की यात्रा

Iceland ki Yatra

नीले समद्र के बीचोंबीच एक हरा-भरा धरती का टुकड़ा द्वीप कहलाता । है। ऐसे ही द्वीपों का समूह है अंडमान-निकोबार ।

हमारी दस दिन की छुटियों में इस अद्भुत जगह पर जाने का हमारा विचार बना। दिल्ली से कोलकाता तक हमने रेल से सफर किया और वहाँ से पोर्ट ब्लेयर तक हवाईजहाज पर |

ऊपर से समुद्री नजारा देखकर हम सब विस्मित हो गए। हवाईअड्डे से होटल तक का सफर ताजा हवा और महक से भरा था। हमने अपनी इस यात्रा में समुद्र के बदलते रंग देखे। हमने कई बहुमूल्य शंख व सीप भी देखे।

अपनी इस यात्रा में हमने पाया कि यहाँ कई ऐसे आदिवासी है जो बिना वस्त्रों के रहते हैं और जो मनुष्य का माँस भी खा सकते हैं।

अपनी यह यात्रा मैं कभी भुला नहीं पाऊँगा।

Leave a Reply