10 Lines on Vishnu Prabhakar (Writer)  “विष्णु प्रभाकर” Complete Biography in Hindi.

विष्णु प्रभाकर

Vishnu Prabhakar (Writer) 

जन्म: 21 जून 1912, मीरांपुर
निधन: 11 अप्रैल 2009 (उम्र 96 वर्ष), नई दिल्ली

  1. विष्णु प्रभाकर के पिता का नाम दुर्गा प्रसाद और माता का नाम महादेवी था ।
  2. छोटी उम्र में ही वह अपने मामा के पास हिसार चले गए थे ।
  3. सन् 1929 में वहीं से मैट्रिक पास किया । उसके बाद छोटी-मोटी नौकरी करते हुए बी.ए., हिन्दी प्रभाकर, प्राज्ञ आदि परीक्षाएं पास की।
  4. सन् 1934 से उनका नियमित लेखन प्रारंभ हो गया । कहानी, उपन्यास, नाटक, रेखाचित्र, यात्रा-वृत्तांत, जीवन चरित्र आदि सभी कुछ उन्होंने लिखा । वह एक सुस्थापित नाटककार हैं ।
  5. उन्होंने 14 वर्षों के कठिन परिश्रम से बंगाल के प्रसिद्ध उपन्यासकार शरच्चंद्र की जीवनी ‘आवारा मसीहा’ लिखी।
  6. दिल्ली आकाशवाणी में नाटक निर्देशक के रूप में काम किया ।
  7. साहित्य अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, हिन्दी अकादमी, हरियाणा नाटक अकादमी के सदस्य रहे।
  8. तेलुगु समाज ने उन्हें ‘कवि सम्राट’ घोषित किया ।
  9. विश्वविद्यालयों ने उन्हें कलाप्रपूर्ण और डी.लिट् की उपाधियों से विभूषित किया। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्म-भूषण एवं ज्ञानपीठ पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
  10. उन्हें मिले विशेष पुरस्कारों व सम्मानों में ‘राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’, हरियाणा साहित्य अकादमी का ‘सूर पुरस्कार’, नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा ताम्रपत्र-सम्मान, इण्टरनेशनल ह्यूमैनिस्ट अवार्ड, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, पाब्लो नेरूदा सम्मान तथा साहित्य पुरस्कार आदि उल्लेखनीय हैं।

Leave a Reply