10 Lines on “Gegong Apang” (Former Chief minister of Arunachal pradesh) “गेगांग अपांग” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

गेगांग अपांग

Gegong Apang

 

जन्म : 1 नवम्बर 1945, अरुणाचल प्रदेश.

 

  1. एमी अपांग के पुत्र श्री गेगांग अपांग की शिक्षा बी.ए. तक हुई।
  2. सन् 1972 में वे अरूणाचल प्रदेश कांउसिल के सदस्य बने।
  3. सन 1975 तक इसमें रहने के बाद पहली प्रांतीय विधानसभा के सदस्य बने तथा सन् 1978 तक बने रहे।
  4. इसी दौरान वे राज्य सरकार में कृषि व लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे।
  5. सन् 1980 में कांग्रेस (इ.) की अरूणाचल प्रदेश शाखा के नेता चुने गए और अनेक बार अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।
  6. श्री अपांग अनेक समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं।
  7. उन्होंने अनाथों के लिए बोडम काकिर मिशन तथा दोनियो पोलो विद्या भवन की स्थापना की।

Leave a Reply