Bade Bhai ke Vivah mein Mitra ko Nimantran Patra“बड़े भाई के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र” Complete Hindi Letter sample.

बड़े भाई के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र

 

11, गाँधी चौक, सिवनी

2-3-2008

प्रिय सखी मुस्कान,

सादर नमस्कार!

आशा है आप सपरिवार कुशलपूर्वक होंगी। मैं भी यहाँ आनंदपूर्वक हूँ। मुझे आपको सूचित करते हुए हार्दिक प्रसन्नता है कि मेरे अग्रज नवलकिशोर जी का शुभ विवाह निश्चित हो गया है। दिनांक 10-3-2008 को दिन में पाणिग्रहण संस्कार होगा तथा अपराह्न 7 बजे से आशीर्वाद एवं प्रीतिभोज का समारोह है।

आपसे अनुरोध है कि आप इस पावन बेला में अवश्य पधारें। आपके आने से पिताजी एवं माताजी को भी हार्दिक प्रसन्नता होगी। परिवार के सभी सदस्य आपकी याद किया करते हैं।

आपकी उपस्थिति हम सबको प्रफुल्लित कर देगी। आपकी माताजी, पिताजी को मेरा सादर प्रणाम एवं छोटे भाई को शुभाशीष

आपकी प्रिय सखी

दिव्यानी पाण्डे

Leave a Reply