Hindi Patra Lekhan “सहपाठी के प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार के लिए उसे सम्मानित करने का अनुरोध करते हुए प्रिंसिपल को पत्र ” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Exam.

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें आपके सहपाठी के प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार के लिए उसे सम्मानित करने का अनुरोध हो।

 

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

समरविला स्कूल

वसुंधरा एन्कलेव

दिल्ली

विषय : साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करने का अनुरोध।

श्रीमान

सेवा में निवेदन यह है कि शुक्रवार को अवकाश के बाद हम कुछ छात्र बस की प्रतीक्षा में खड़े थे कि इतना में साइकिल पर सवार दो लड़के आए और उन्होंने बस स्टॉप के पास बैठे मूंगफली वाले से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। मूंगफली वाला उनसे रहम की भीख मांग रहा था लेकिन वे अपनी मर्दानगी दिखाने में पीछे नहीं हट रहे थे। मूंगफली वाले का सामान लेकर सड़क पर बिखेरते हुए उसे गालियाँ दे रहे था।

मूंगफली वाले को हम सभी जानते हैं, पिछले कई सालों से वह वहीं बैठता है। उसकी करुणा भरी पुकार सुनकर मोहन और संजीव ने अपना बस्ता एक ओर रखा तथा उन गुंडों से लिपट पड़े। बढ़ता हुआ शोर सुनकर को पकड़ने में जुट गए। आस-पास खड़े लोग इकट्ठे हो गए। दोनों लड़कों की बहादुरी ने उनमें जोश भर दिया और वे भी उन गुंडों को पकड़ने में जुट गए।

उसी समय पुलिस आ गई और माहौल को समझते हुए उन्होंने उन दोनों गुंडों को गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों नामी गुंडे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी। महोदय, इस साहसिक कार्य की सराहना पुलिस ने तो की है। लेकिन हम चाहते हैं कि स्कूल की तरफ से भी मोहन और संजीव को उनके साहसिक और प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाए।

धन्यवाद

आपके आज्ञाकारी

विद्यालय के समस्त छात्र

दिनांक : ……

Leave a Reply