Hindi Patra Lekhan “डाक वितरण में अनियमितता की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

डाक वितरण में अनियमितता की शिकायत करते हुए मुख्य डाकपाल को पत्र लिखिए।

अथवा

आपके मुहल्ले का डाकिया समय पर डाक नहीं बाँटता है, इसकी शिकायत करते हुए पोस्ट-मास्टर को पत्र लिखिए।

 

सेवा में

मुख्य डाकपाल महोदय

मुख्य डाकघर

जी०पी०ओ०, कश्मीरी गेट

दिल्ली –110 006

विषय : डाक वितरण संबंधी अनियमितता।

महोदय

मैं आपके इलाके के अंतर्गत मदरसा रोड मकान सं० 1625 का निवासी हूँ। पिछले दो महीने से मैं तथा मेरे अन्य पड़ोसी डाक-वितरण संबंधी अनियमितताओं से बहुत परेशान हैं। इसका मुख्य कारण है हाल ही में आया नया डाकिया-रामपाल। रामपाल अनियमित, बदज़बान और बदतमिजाज डाकिया है। उसके आने के बाद से किसी को भी समय पर डाक नहीं मिल पाई है। ऐसा लापरवाह डाकिया आज से पहले इस इलाके में नहीं आया था। यदि सुबह की डाक शाम बाँट दी जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन रामपाल की लापरवाही का यह हाल है कि डाक एक-एक हफ्ता देरी से मिल रही है।

सबसे बड़ी परेशानी तब हुई जब मुझे मेरे भतीजे के विवाह का निमंत्रण-पत्र विवाह की तिथि के बाद प्राप्त हुआ। पड़ोस में रहने वाले राजेश श्रीवास्तव को उनका नियुक्ति-पत्र उसी दिन प्राप्त हुआ जिस दिन उन्हें नौकरी पर पहुंचना था। सारे मोहल्ले का यही हाल है। सभी रामपाल डाकिए से परेशान हैं। हालत अधिक बिगड़ जाए उससे पहले आपसे निवेदन है कि इस ओर ध्यान दें और जल्द-से-जल्द इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।

सधन्यवाद

भवदीय हस्ताक्षर

(संजय जैन)

मदरसा रोड, दिल्ली

दिनांक : 1.20…..

Leave a Reply