10 Lines on “Jhabarmal Sharma” (Journalist) “झाबरमल्ल शर्मा” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

झाबरमल्ल शर्मा

Jhabarmal Sharma

(पत्रकार)

जन्म: 1888, जसरापुर (राजस्थान)
मृत्यु: 1983

  1. पंडित झाबरमल्ल शर्मा का जन्म पंडित रामदयालु के यहाँ हुआ था।
  2. उनके पिता संस्कृत के विद्वान और आयुर्वेद के चिकित्सक थे। उन्होंने कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की। अपने पिताजी से ही संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और बंगला आदि कई भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया।
  3. सन् 1905-06 में कलकत्ता चले गए। कलकत्ता में पं. शर्मा का परिचय ‘भारत मित्र’ के सम्पादक से हुआ।
  4. यहीं से उनका झुकाव पत्रकारिता की ओर होता गया और वे सन् 1905 में ज्ञानोदय’ के सम्पादक हो गए। सन् 1909 में ‘भारत’ नामक साप्ताहिक पत्र के सम्पादक होकर मुंबई चले गए।
  5. सन् 1914 में कलकत्ता समाचार कम्पनी लिमिटेड की स्थापना करके, ‘कलकत्ता समाचार’ दैनिक का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया।
  6. सन् 1925 में वे उसे दिल्ली ले आए और यहाँ से उसे हिन्दू संसार’ के नाम से प्रकाशित करने लगे। अपने जन्म स्थान में रहकर इतिहास अनुसंधान गृह’ की स्थापना करके, इतिहास संबंधी पुस्तकों का प्रकाशन किया। उनके प्रयास से खेतड़ी में ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना हुई।
  7. उन्होंने घी में की जाने वाली मिलावट तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध आंदोलन चलाए।
  8. प. शर्मा ने भारतीय गोधन’, भारतीय देशभक्तों की कारावास कहानी, अरविन्द चरित, खेतड़ी का इतिहास, सीकर का इतिहास, आत्म-विज्ञान शिक्षा आदि इतिहास व संस्कृति संबंधी पुस्तकें लिखीं।
  9. उनको हिन्दी-सेवा के लिए पुरस्कार तथा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया ।
  10. 4 जनवरी, 1983 में उनका देहांत हो गया।

Leave a Reply