Hindi Patra Lekhan “अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेलकूद के सामान की पूर्ति हेतु प्रार्थना पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Exam.

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेलकूद के सामान की पूर्ति हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

 

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

शिक्षा दीप विद्यालय

रामगढ़ कैंट (झारखंड)

विषय : खेलकूद के सामान की पूर्ति हेतु।

मान्यवर

सविनय निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की खेल-परिषद का उपमंत्री होने के नाते आपका ध्यान खेलकूद संबंधी कुछ कठिनाइयों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।

हमारा विदयालय शैक्षिक दृष्टि से अपने क्षेत्र के सर्वोत्तम विद्यालयों में गिना जाता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षाफल इस बात के साक्षी हैं, परंतु अभी तक खेलकूद में हमारे विद्यालय की वह छवि उभरकर नहीं आई है। अंतर्विद्यालयी तथा क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हमारा विद्यालय अन्य विद्यालयों से पीछे है।

हमारे विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं है, परंतु अन्य विद्यालयों की भाँति विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण नहीं होने के कारण, विद्यार्थी किसी भी खेल में विशेष स्थान प्राप्त करने में असमर्थ रह जाते हैं। विद्यालय का समय समापन होने के बाद अन्य विद्यालय अपने विदयार्थियों को प्रशिक्षकों से विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिलवाते हैं, परंतु हमारे विद्यालय में अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।

पिछले कुछ वर्षों से खेलकूद के सामान की पूर्ति में भी कमी आई है। मेरा विनम्र निवेदन है कि खेलों का पर्याप्त सामान तुरंत मँगवाया जाए तथा विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति करके प्रतिभावान छात्रों का विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाए। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उचित प्रोत्साहन भी दिया जाए, यदि हो सके तो एक अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा के शिक्षक की नियुक्ति भी की जाए।

मुझे यह विश्वास है कि आप इस दिशा में अवश्य ध्यान देंगे तथा खेलों के स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

आपका आज्ञाकारी छात्र

क०ख०ग०

दिनांक : …

Leave a Reply