Hindi Patra Lekhan “संपादक को अपने शहर की बसों की बिगड़ती हालत और कुव्यवस्था पर पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को अपने शहर की बसों की बिगड़ती हालत और कुव्यवस्था पर पत्र लिखिए।

 

प्रति

संपादक महोदय

दैनिक जागरण

नई दिल्ली

विषय : शहर की बसों की बिगड़ती हालत।

महोदय

मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था चरमरा गई। है। सरकारी बस सेवा (डी०टी०सी०) में लालफीताशाही के कारण अधिकतर बसें खराब रहती हैं तथा शेष अपने निर्धारित रूट पर नहीं चलती। निजी बसें यात्रियों की परवाह नहीं करते। धन कमाने के चक्कर में उनके चालक अंधाधुंध बस चलाते हैं तथा अनेक लोगों को मार देते हैं। ट्रैफिक पुलिस रिश्वत लेकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्लू लाइन बसों को ‘किलर बसें’ कहा जाता है। अधिकारियों व सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए।

भवदीय

अ. ब. स  

स्थान- क ख ग

तिथि: 20-10-20…

Leave a Reply