Science Experiment “Make a bubble with dry ice”,“सूखी बर्फ से बनाइए बुलबुला” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

सूखी बर्फ से बनाइए बुलबुला

Make a bubble with dry ice

सूखी बर्फ से बुलबुला बनाने का आनन्द उठाइए। यह बुलबुला बढ़ते-बढ़ते अपने साथ कहरा भी लायेगा। सूखी बर्फ में पानी मिलायें, साबुन के पानी से ढके और अपने बुलबुले को बदते हुए देखें।

आवश्यक सामग्री: पानी 1 बड़ा बर्तन, ढक्कन समेत, कपड़े का टुकड़ा, साबुन का झाग, सूखी बर्फ (एक कप के लिए एक टुकड़ा)।

नोट:

सूखी बर्फ को सावधानी से उपयोग करें। असावधानी बरतने पर त्वचा को नुकसान हो सकता है। दस्ताने पहन कर इसे छुएँ.

प्रयोग की विधि:

  1. एक बर्तन में सूखी बर्फ डालें और उसपर पानी डालें।
  2. साबुन के झाग में कपड़े का टुकड़ा भिगो दें और उस कपड़े को कटोरे के ढक्कन के पास फेरा दें। कपड़े को कंटोरे के ऊपरी भाग से घुमा दें, जिससे कि सूखी बर्फ के घोल के ऊपर बुलबुले की एक परत बन जाये।
  1. अपने बुलबुले को बढ़ता हुआ देखिए।

अवलोकन: सूखी बर्फ और कुछ नहीं, केवल ठोस कारबन डाइऑक्साइड होती है। -56.4 °C (-69.5 °F) तापमान के ऊपर सूखी बर्फ बिना तरल हुए ठोस से गैस बन जाती है।

इसे कहते हैं, उत्सादन (sublimation)/ जब सूखी बर्फ पानी में डाली जाती है, तो वह .उत्सादन-प्रक्रिया को गति देती है, जिसकी वजह से कुहरे के बादल बनने लगते हैं और आपके बुलबुले में भर जाते हैं। बहुत ज्यादा दबाव होने पर बुलबुला फूट जाता है।

सूखी बर्फ फिल्मों और थियेटरों में कुहरा करने के लिए काम में लाया जाता है। यह खाना सुरक्षित रखने, लैब के नमूनों को जमाने और यहाँ तक की आइसक्रीम बनाने के लिए काम में लायी जाती है।

Leave a Reply