Hindi Patra Lekhan “पॉलिसी रिन्यू करवाने के लिए बीमा अधिकारी को पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

पॉलिसी रिन्यू करवाने के लिए बीमा अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में

बीमा अधिकारी

जीवन बीमा निगम

मुख्य शाखा

नई दिल्ली

विषय : पॉलिसी रिन्यू करवाने हेतु।

महोदय

नम्र निवेदन है कि मैंने आपकी कंपनी के माध्यम से जनवरी 2007 में जीवन बीमा करवाया था। गत दो वर्षों से 2008 तथा 2009 में व्यक्तिगत कारणों से मैं देय धनराशि का भुगतान नहीं कर सका। अब मैं अपनी पॉलिसी को पुनः जारी रखना चाहता हूँ। आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे अब तक जमा राशि तथा देय राशि से अवगत कराएँ।

सधन्यवाद

भवदीय

ज्वाला प्रसाद

220/13, जी०टी० रोड

बाबरपुर

दिल्ली

दिनांक : …..

Read More  Hindi Letter “Pita ji ko School ke Varshik Mohotsav ke bare me Patra”, “पिता को विद्यालय के वार्षिक महोत्सव के सन्दर्भ में पत्र”Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

Leave a Reply