Bank ki Cheque Book gum ho jene ki Bank Manager ko dete hue patra, “बैंक की चैकबुक खो जाने की सूचनार्थ बैंक-प्रबंधक को पत्र”

बैंक की चैकबुक खो जाने की सूचनार्थ बैंक-प्रबंधक को पत्र लिखिए।

 

 

परीक्षा भवन

चंडीगढ़

18 मार्च, 2015

सेवा में

प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

सैक्टर-37, दिल्ली 

 

महोदय

निवेदन है कि मेरा आपकी ब्रांच में बचत खाता है, जिसका क्रमांक है-1234567891. कल ही मैंने 10 पन्नों बाली चैकबुक जारी कराई थी। वह चैकबुक मेरे बैग में थी, जो कि बस में छूट गया है। आपसे निवेदन है कि आप दिनांक 14.3.2015 को मेरे खाते में जारी की गई चैकबुक को निरस्त कर दें। उन पर किसी प्रकार की राशि न दें। चैकबुक के नंबर मुझे याद नहीं है। अत: कृपया सावधानी से मेरी उस चैकबुक का गलत उपयोग होने से रोकें।

धन्यवाद!

भवदीय

अशोक सिंह

1246, हाउसिंग कॉलोनी

चंडीगढ़

15.3.2015

Leave a Reply