Our Pet Animals “हमारे पालतू पशु” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

हमारे पालतू पशु

Our Pet Animals

मनुष्य अपने लाभ के लिए विभिन्न प्रकार के पशुओं को पालता है । जिन पशुओं को वह पालता है, उन्हें पालतू पशु कहा जाता है । पालतू पशु हमारी सहायता करते हैं । इनकी सहायता से हम लोग विभिन्न प्रकार के कामों को पूरा करते हैं।

कुछ पशुओं को हम लोग दूध के लिए पालतू हैं । गाय और भैंस हमें दूध देती है । ऊँटनी और बकरी भी हमें दूध देती है । दूध बच्चों का प्रिय भोजन है । दूध से दही, घी, मक्खन आदि वस्तुएँ प्राप्त की जाती हैं । गाय के बछडे बडे होकर बैल बनते हैं । बैल, भैंसा आदि पश हल खींचते हैं । बैल बैलगाड़ी में जोते जाते हैं।

कुछ पशु मांस और अंडे के लिए पाले जाते हैं । बकरा, भेड, मुर्गा आदि पशुओं से हमें मांस प्राप्त होता है । आजकल लोग बड़ी संख्या में मुर्गियाँ पालते हैं जो अंडे देती हैं । अंडा ताकत बढ़ाने वाला आहार माना जाता है । मांस और अंडे के अलावा पालतू पशु हमें चमड़ा देते हैं । गाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि के चमड़े से जूता, चप्पल, जैकेट, बैल्ट, बैग आदि। उपयोगी वस्तुएँ तैयार की जाती हैं।

पालतू पशु हमारे लिए बोझ ढोते हैं । बैल, ऊँट, भैंसा आदि पशु गाड़ी में लदा सामान खींचते हैं । व्यापारी गदहे की पीठ पर वजन लादकर चलते हैं । टट्ट पहाड़ी स्थानों में बोझ ढोने का कार्य करता है । रेगिस्तानों में ऊँटों पर वजन लादा जाता है । रेतीली जमीन में ऊँट की सवारी बहुत प्रसिद्ध है। यह लंबे समय तक बिना खाए-पीए जीवित रह सकता है । अन्य स्थानों में घोड़ा । लोगों की प्रिय सवारी है । घोडा तेज दौड़ सकता है । पुराने समय में यह सबसे तेज सवारी थी । यह ताँगा खींचता है । इसे रथ में भी जोता जाता है। सेना और पुलिस के लोग आज भी घोड़े का प्रयोग करते हैं । घोड़ों को अस्तबल में रखा जाता है।

कुछ पशु-पक्षियों को हम लोग शौक से पालते हैं । कुत्ता, खरगोश, तोता आदि ऐसे ही पशु-पक्षी हैं । आदमी और कुत्ते का संबंध बहुत पुराना है । आजकल लोग अच्छी नस्ल के कुत्तों को पालकर अपना मनोरंजन करते हैं । कत्ता पालना शौक के साथ-साथ शान का प्रतीक भी है। कुछ लोगों को तोता पालने का शौक होता है । तोता मनुष्य की आवाज़ की नकल निकाल सकता है।

पशुओं को पालना हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है । गाय, भैंस. आदि का गोबार बहुत अच्छी खाद मानी जाती है । इस खाद को किसान अपने खेतों में डालते हैं । इससे उपज में वृद्धि होती है । गोबर को सुखाकर ग्रामीण उपले बनाते हैं । ये जलावन के काम आते हैं । गोबर का प्रयोग बायोगैस बनाने में भी किया जाता है।

पालतू पशुओं में भेड़ का भी प्रमुख स्थान है । भेड़ के शरीर पर घने बाल होते हैं । इन बालों को समय-समय पर काट लिया जाता है। फिर इससे ऊनी कपड़े बनाए जाते हैं । भेड़ के अलावा याक और ऊँट के बालों से भी ऊनी कपड़े तैयार किए जाते हैं । ऊनी कपड़े सर्दियों में बहुत उपयोगी होते हैं।

इस प्रकार पालतू पशु अनेक प्रकार से हमारी मदद करते हैं । अतः हमारा कर्त्तव्य है कि हम इनकी देखभाल उचित तरीके से करें । इन्हें साफ-सुथरे स्थानों में रखना चाहिए । इनके भोजन का उचित प्रबंध करना चाहिए । इनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए । पालतू पशुओं के इलाज की भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए । इन्हें समय-समय पर टीके लगाने चाहिए।

Leave a Reply