Hindi Patra Lekhan “नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के संबंध में पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई के संबंध में पत्र लिखिए।

 

सेवा में

अध्यक्ष

स्वास्थ्य विभाग

पश्चिमी क्षेत्र, नगर निगम

नई दिल्ली

विषय : पश्चिमी पटेल नगर की सफाई के संबंध में।

महोदय

निवेदन यह है कि पश्चिमी पटेल नगर में सफाई का पूरा प्रबंध नहीं है। मैं जिस क्षेत्र में रहता हूँ, यह डबल स्टोरी का उनतीस ब्लॉक कहलाता है। इस सारे ब्लॉक में अच्छे लोग रहते हैं, परंतु हमारे ब्लॉक में सफाई का प्रबंध ठीक नहीं हैं। पहले तो मेरा विचार था कि यहाँ के निवासियों की उपेक्षा के कारण ही इस ब्लॉक के कोने में सदा कूड़े के ढेर लगे रहते हैं पर पिछले कई दिनों से मैं इस मामले की पड़ताल कर रहा हूँ। इस विषय में मुझे यह सूचित करते हुए दुख होता है कि इस क्षेत्र की सफाई के लिए नियुक्त किया गया जमादार अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहा है। मैं दो बार उसे कह भी चुका हैं पर वह सनी-अनसुनी कर देता है।

आजकल वर्षा के दिन हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मच्छरों के बढ़ने से डेंगू चारों ओर फैल रहा है। धीरे-धीरे इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लग रहा है धीरे-धीरे यह महामारी का रूप लेता जा रहा है। ऐसे में गली में पड़ा इतना बड़ा कूड़े का ढेर अनेक बीमारियों का घर है। यही नहीं आस-पास गड्ढों में भरा पानी मच्छरों को पनपने का मौका दे रहा है। हम सभी डरे हुए हैं। हमारी कॉलोनी से दो डेंगू के रोगी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। आगे और यह न बढ़े इसके लिए इस गंदगी को हटाना और दवाई छिड़कवाना अब बहुत आवश्यक हो गया है।

इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आप कृपा करके शीघ्र ही इस इलाके के निरीक्षक को निर्देश दें कि यहाँ की गंदगी हटाई जाए। यदि आप कल प्रातः ही कोई जमादार इधर भेज सकें तो मैं अपनी देखभाल में ही सारी सफाई करवा डालूँगा।

पूर्ण सहयोग की आशा में।  

भवदीय

रवींद्र महाजन

सचिव, नागरिक मंच

20/18, पश्चिमी पटेल नगर

नई दिल्ली

दिनांक : ……….

Leave a Reply