Media ka Samajik Uttardayitva “मीडिया का सामाजिक उत्तरदायित्व” Latest Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.

मीडिया का सामाजिक उत्तरदायित्व

Media ka Samajik Uttardayitva 

मीडिया समाज का महत्त्वपूर्ण स्तम्भ होता है। चाहे वह प्रिन्ट मीडिया हो या दूरदर्शन इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता स्थापित कर लोगों को जागरूक बनाकर उनमें जन-जागरण का कार्य करना होता है। वर्तमान समय में समाज के अन्दर जन-साधारण में चेतना आ रही है। किसी भी समस्या के लिए समाचार-पत्रों को माध्यम बनाकर अपनी बात पहुँचाने के लिए धरना, प्रदर्शन, जाम आदि लगाये जाते हैं। इन सबके पीछे मीडिया के द्वारा नागरिकों को जागरूकता प्रदान किए जाने का उद्देश्य होता है।

मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि ये किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप न करे। इसका परिणाम आज यह दिखाई देता है कि मीडिया समाचार-पत्रों या खबर (समाचार) चैनलों में काल्पनिक नाम द्वारा पहचान को गुप्त रखकर समाचारों को प्रसारित करता है।

मीडिया का सामाजिक दायित्व यह है कि वह जन-साधारण में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दे। यह देखने में आता है कि इस दायित्व का निर्वाह करने में मीडिया सफल रहा है।

Leave a Reply