Hindi Letter to Principal on “Library me Hindi ki Books mangwane hetu” Letter for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.

Hindi Letter to Principal on “Library me Hindi ki Books mangwane hetu” Letter for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

सुमित राहुल पब्लिक स्कूल

विकासपुरी, नई दिल्ली।

विषय-पुस्तकालय में हिन्दी की पत्र-पत्रिका व उच्च कोटि का साहित्य मँगवाने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिन्दी पत्रिकाओं का अभाव है। अंग्रेजी की तो अनेक पत्रिकाएँ आती हैं, जबकि हिन्दी की केवल एक पत्रिका आती है। पुस्तकालयाध्यक्ष से इस विषय में पूछने पर उन्होंने कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया है। हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ हिन्दी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि पुस्तकालय में हिन्दी पत्रिकाओं व उच्चकोटि का साहित्य मँगाने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें। आशा है, आप हमारी प्रार्थना पर अवश्य ध्यान देने का कष्ट करेंगे।

धन्यवाद सहित,

अ. ब. स.

कक्षा-दस ‘ब’

दिनांक………..

Leave a Reply