Hindi Patra Lekhan “Sampadak ko shehar me Bijli aapurti ke baar baar badhit hone ki shikayat karte hue patra ” Class 10 and 12.

किसी समाचारपत्र के सम्पादक को एक पत्र लिखिए जिसमें अपने इलाके में बिजली- आपूर्ति के बार-बार बाधित हो जाने के बारे में शिकायत कीजिए और उचित कार्यवाही के लिए आग्रह कीजिए।

सम्पादक,

‘दि इंडियन एक्सप्रेस, ‘

नई दिल्ली।

महोदय,

आपके प्रतिष्ठित समाचारपत्र के स्तंभ के माध्यम से मैं अपने अशोक नगर इलाके में बिजली की आपूर्ति के बार-बार बाधित होने संबंधी शिकायत पर संबंधित अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ।

एक महीना पहले तक हमारे क्षेत्र में बिजली की कटौती मुख्यतः पूर्व घोषित घंटों के दौरान होती थी और लोग इस स्थिति का सामना कर सकने में सक्षम थे। किंतु पिछले कुछ महीनों से बिजली की खराबी, अनियमित और अनिश्चित हो गई है।

गर्मी के कारण पंखे के बिना कमरे में बैठना मुश्किल हो जाता है। शहर के प्रत्येक दूसरे घर में विषाणुजनित बुखार से स्थिति बदतर हो गई है। बूढ़े एवं बीमार लोग भयावह स्थिति में हैं। देर संध्या में बाहर निकलना दिवास्वप्न है। शिकायतें सूचित करती हैं कि इस क्षेत्र में सामान्य कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।

मैं उल्लेख करना चाहूँगा कि सोहन गंज और प्रेम नगर जैसे पड़ोसी इलाके ऐसी समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं। इस कारण मुझे विश्वास है कि हमारे इलाके में लगातार खराबी का कारण क्षेत्रीय कर्मचारियों की लापरवाही हो सकता है।

इसलिए, मैं इस मामले की जाँच-पड़ताल करने के लिए संबंधित अधिकारियों से आग्रह करता हूँ। यदि बिजली की कटौती अनिवार्य है तो यह कटौती कड़ाई से निर्धारित समय-सूची के अनुसार होनी चाहिए और बिजली कटौती का समय कम कर न्यूनतम किया जाना चाहिए।

26 अगस्त,

भवदीय,

(क)

Leave a Reply