Hindi Essay, Paragraph on “Mera Priya Vishaya”, “मेरा प्रिय विषय”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा प्रिय विषय

Mera Priya Vishaya

विद्यालय में पढ़ाये जाने वाले सभी विषय मुझे पसन्द हैं किन्तु इतिहास मेरा प्रिय विषय है। गणित मुझे सबसे कम पसन्द है क्योंकि मुझे इसके सवाल हल करना नीरस लगता है।

इतिहास हमें बीते हुये कल के महान लोगों के विषय में बताता है। उन्होंने क्या-क्या किया और वे कैसे रहते थे हमें यह सब जानकारी मिलती है। यह हमें आविष्कारों, विभिन्न रोमांचक घटनाओं एवं युद्धों की जानकारी देता है। यह समय के साथ हमारे विकास की विभिन्न अवस्थाओं को दर्शाता है।

वर्तमान को समझने में यह हमारी मदद करता है एवं हमारी सोचने की शक्ति को विकसित करता है। अगर हम इतिहास का ध्यान से अध्ययन कर तो हम उन गलतियों को करने से बच सकते हैं जो हमारे पूर्वजों ने की।

यह सच है कि इतिहास में सैंकड़ों नामों एवं तारीखों का उल्लेख है किन्तु यह सब बहुत रोचक है। इसने मेरे दृष्टिकोण का विस्तार किया है।

मुझे इतिहास पसन्द है। मेरे पास इतिहास की पुस्तकों का अच्छा संग्रह है। किसी दिन मैं स्वयं भी इतिहास की एक पुस्तक लिखूगा।

2 Comments

  1. Aarush Amit Virdhe August 17, 2020
  2. ghj March 21, 2023

Leave a Reply