Hindi Essay on “Sunrise ka Drishya”, “सूर्योदय का दृश्य”, Hindi Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

सूर्योदय का दृश्य

Sunrise ka Drishya

सूर्य धरती को प्रकाश व ऊर्जा प्रदान करता है। इसकी रोशनी से जीवन का अस्तित्व है। ऋतुएँ भी सूर्य से पृथ्वी की दूरी के अनुसार बदलती हैं।

सूर्य सदा पूर्व से उदित होता है। रात के काले आकाश को धीरे-धीर सूर्य का प्रकाश नीला करता है। फिर उषाकाल के समय सूर्य की लाल किरणें धीरे से आकाश में फैलती हैं। तारों का अस्तित्व सूर्य के प्रकाश में गुम होने लगता है।

देखते ही देखते सूर्य अपना रूप प्रकट करता है और अद्भुत तेज़ मन और मस्तिष्क दोनों को उर्जावान बनाता है। इस समय चढ़ते सूर्य को जल चढ़ाने का और योग साधना करने का बहुत महत्त्व है। कहते हैं कि इससे हम सूर्य का तेज अपने अंदर समेट लेते हैं।

केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि पक्षी भी सूर्य के प्रकाश के साथ आकाश के विस्तार का आनंद लेने लगते हैं। सूरजमुखी फूल सुबह के सूर्य के साथ खिल उठता है। सूर्योदय प्रतिदिन हमें नए आरंभ और युवा रहने की प्रेरणा देता है।

Read More  Hindi Story, Essay on “Swavlamban ki Bhawna ”, “स्वावलम्बन की भावना” Hindi Moral Story, Nibandh, Anuched for Class 7, 8, 9, 10 and 12 students

Leave a Reply