Hindi Essay on “Meri Didi”, “मेरी दीदी ”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरी दीदी 

Meri Didi

मेरी बड़ी बहन का नाम रीमा है। वो छठी कक्षा में मेरी ही पाठशाला में पढ़ती हैं। दीदी का रंग साफ़ और कद लंबा है। वे मुझे बहुत सुंदर लगती हैं।

दीदी मेरी पढ़ाई और मेरे गृहकार्यों में मेरी सहायता करती हैं। वे मेरी पुस्तकों से देखकर मेरी कॉपी में सुंदर चित्र भी बनाती हैं। दीदी मुझे चित्रकारी भी सिखाती हैं। 

मेरी दीदी पाठशाला में मुझसे मिलने आती हैं। मेरी अध्यापिका को भी वे बहुत अच्छी लगती हैं। दीदी मेरी अध्यापिका के कहने पर मेरी कक्षा के लिए सुंदर चित्र बनाती हैं।

 

दीदी पढ़ाई और चित्रकारी दोनों में निपुण हैं। वे कभी-कभी हमारी कक्षा में व्यवस्था देखने भी आती हैं। तब मेरे मित्र और मैं उनके साथ बहुत से खेल खेलते हैं। 

मेरी दीदी मुझे बहुत अच्छी लगती हैं।

Leave a Reply