Hindi Essay on “Manch par mera pahla Anubhav”, “मंच पर मेरा पहला अनुभव”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मंच पर मेरा पहला अनुभव

Manch par mera pahla Anubhav

हमारी पाठशाला में हिंदी कविता प्रतियोगिता थी। माँ ने मुझे उडती चिड़िया की कविता सिखाई और साथ ही मेरे लिए दो सुंदर चिड़ियाँ भी। बनाईं। हर कक्षा से दो-दो बच्चों ने कविता सुनानी थी।

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मंच के पीछे हमें एक पंक्ति में बिठा छह दिया गया। आरंभ होते ही सभी बच्चे, बारी-बारी जोश से कविताएँ सुनाने लगे। मुझे बहुत डर लग रहा था।

मेरी बारी आते ही मेरी अध्यापिका मेरे कान में बोलीं कि मैं कर सकता हूँ। इसी विश्वास के साथ मैंने ऊँचे स्वर में कविता सुनाई और पहला इनाम पाया।

मेरी माँ और अध्यापिका मुझपर बहुत प्रसन्न थीं। मैं अब और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक हूँ।

Read More  Causes and Prevention of Floods "बाढ़ के कारण और निवारण" Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

Leave a Reply