Hindi Letter to Municipal corporation on “Anadhikrit Khomche, Thele walo ko hatane hetu” Letter for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.

Hindi Letter to Municipal corporation on “Anadhikrit Khomche, Thele walo ko hatane hetu” Letter for Class 9, 10, 12 and Graduation Examination.

सेवा में

नगर निगम अधिकारी

नई दिल्ली।

विषय- अनाधिकृत खोमचे वालों को हटाने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे रिहायशी इलाके के पार्क में अनाधिकृत खोमचे वालों ने डेरा बसा लिया है। खोमचे वाले जिस खाद्य पदार्थ को बेचते हैं, वह सामान खुला रहता है और उस पर मक्खियाँ भी भिनभिनाती रहती हैं, जिन्हें खाने से बच्चे बीमार हो सकते हैं और उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप रिहाइशी इलाके के पार्क से अनाधिकृत खोमचे वालों को हटाने का कष्ट करें। जिससे बच्चों का स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित रह सके।

भवदीय

जागरूक नागरिक

ब्रज विकास कॉलोनी

नई दिल्ली

दिनांक……………

Leave a Reply