10 Lines on Reeth Abraham (Athlete) “रीथ अब्राहम” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

रीथ अब्राहम

Reeth Abraham

जन्म: मैसूरु

  1. श्रीमती रीथ अब्राहम, हेप्टाथलीट भारत की प्रमुख महिला एथलीटों में से एक हैं ।
  2. उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 16 स्वर्ण और 11 रजत पदक जीते हैं ।
  3. वे लम्बी कूद, 100 मीटर हर्डल्स हेप्टाथलोन में राष्ट्रीय चैम्पियन रहीं हैं।
  4. लम्बी कूद में उन्होंने राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है।
  5. साथ ही दक्षिण एशियाई खेलों में लम्बी कूद और 100 मीटर हर्डल्स में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
  6. उन्हें अर्जुन पुरस्कार (1997) प्रदान किया गया है।

Leave a Reply