10 Lines on Ramaswamy Venkataraman (Indian lawyer) “रामास्वामी वेंकटरमन” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

रामास्वामी वेंकटरमन

10 Lines on – Ramaswamy Venkataraman

Indian lawyer

जन्मतिथि: 4 दिसंबर, 1910
मृत्यु तिथि: 27 जनवरी 2009

  1. भारत के पूर्व राष्ट्रपति वेंकटरमन के पिता का नाम रामस्वामी अय्यर था।
  2. उनकी अधिकांश शिक्षा वेबई में हुई।
  3. एम.ए. करके उन्होंने कानून की शिक्षा प्राप्त की
  4. और चेन्नई हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत की।
  5. इसी बीच सन् 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में वे सक्रिय हुए और जेल भेज दिए गए ।
  6. सन् 1957-67 तक चेनई राज्य में मंत्री रहे।
  7. तत्पश्चात् केंद्रीय सरकार में अनेक मंत्री-पदों पर काम किया ।
  8. सन् 1984-87 तक वे भारत के उपराष्ट्रपति रहे।
  9. सन् 1987 में वे देश के आठवें राष्ट्रपति चुने गए।

Leave a Reply