10 Lines on “Nagarjun” (Poet) “नागार्जुन” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

नागार्जुन

Nagarjun 

कवि

जन्म: 30 जून 1911, मधुबनी
मृत्यु: 5 नवंबर 1998, दरभंगा

  1. सुप्रसिद्ध प्रगतिवादी कवि नागार्जुन का असली नाम वैद्यनाथ है।
  2. उनका जन्म ननिहाल में हुआ था।
  3. पिता के साथ तरौनी ग्राम में रहने के कारण उन्हें ग्रामीण जीवन के यथार्थ से परिचित होने का संयोग प्राप्त हुआ।
  4. सन् 1936 में वे श्रीलंका गए।
  5. वहाँ बौद्ध धर्म की भव्यता और सात्विक जीवन दृष्टि से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म में दीक्षित हो गए।
  6. घुमक्कड़ स्वभाव के होने के कारण अनेक बार सम्पूर्ण भारत का भ्रमण किया।
  7. नागार्जुन ने बिहार में प्रचलित मैथिली भाषा और खड़ी बोली हिन्दी दोनों में काव्य रचना की।
  8. ‘युगधारा’, ‘भस्मांकुर’ (खण्ड काव्य), ‘प्यासी पथराई आँखें’ उनकी प्रसिद्ध काव्य-कृतियाँ हैं।
  9. बलचनमा, कुंभी-पाक, पोस्टर-कविता से लेकर प्रबंध-काव्य तक अपनी काव्य-यात्रा जारी रखी।
  10. वैद्यनाथ मित्र नागार्जुन’ का निधन 5 नवम्बर 1998 को उनके पैतृक निवास में हुआ ।
Read More  10 Lines on “M. S. Subbulakshmi” (Indian singer) “एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

Leave a Reply