10 Lines on Major Shaitan Singh Bhati (Military office) “मेजर शैतान सिंह ” Complete Biography in Hindi.

मेजर शैतान सिंह 

Major Shaitan Singh Bhati

(Military officer)

जन्म: 1 दिसंबर 1924, जोधपुर
निधन: 18 नवंबर 1962 (आयु 37 वर्ष), रेजांग ला युद्ध स्मारक, अहीर धाम

  1. मेजर शैतान सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम सिंह के पुत्र थे ।
  2. 1 अगस्त 1949 को उन्हें भारतीय सेना की 13 कुमायूं रेजीमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ।
  3. भारत-चीन संघर्ष के दौरान मेजर शैतान सिंह को चुशूल क्षेत्र में लगभग 485 मीटर ऊँचे रेजांग ला स्थान पर तैनात पैदल बटालियन की कम्पनी का नेतृत्व सौंपा गया था । यहाँ पर पाँच प्लाटून मोर्चे पर डटे थे ।
  4. 18 नवंबर, 1962 को इस कम्पनी पर चीनी सेना का आक्रमण शुरू हुआ।
  5. एक के बाद एक कई आक्रमण हुए परंतु हर बार भारतीय सैनिकों ने शत्रु को पीछे ढकेल दिया ।
  6. इन आक्रमणों के दौरान मेजर शैतान सिंह ने अपनी जान पर खेलते हुए एक प्लाटून से दूसरे प्लाटून पर जाकर सैनिकों का हौसला बढ़ाया।
  7. इस बीच वह बुरीतरह से घायल हो गए ।
  8. उनकी बाजू व पेट में गोली लगने के बाद सैनिकों ने उन्हें युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने का प्रयत्ल किया परन्तु मशीनगन की भीषण गोलाबारी में घिर गए ।
  9. उन्होंने जवानों को वापस मोर्चे पर जाने का आदेश दिया और स्वयं शहीद हो गए।
  10. उनको सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार ‘परमवीर-चक्र’ से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply