10 Lines on “Dilip Kumar” (Indian actor) “दिलीप कुमार” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

दिलीप कुमार

Dilip Kumar

भारतीय अभिनेता

जन्म: 11 दिसंबर 1922, किस्सा ख्वानी बाजार, पेशावर, पाकिस्तान
मृत्यु: 7 जुलाई 2021, पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, मुंबई

  1. दिलीप कुमार का वास्तविक नाम ‘मो. यूसूफ खान’ है।
  2. उनका जन्म एक पठान परिवार में हुआ है।
  3. उनके पिता मुंबई में फलों का व्यापार करते थे। उनके परिवार में 13 भाई-बहन थे।
  4. उनकी प्रारंभिक शिक्षा बर्नेस स्कूल से हुई। देविका रानी की प्रेरणा से फिल्मों में उनका आगमन हुआ।
  5. उन्होंने चालीस के दशक में “ज्वार-भाटा’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की।
  6. देवदास जैसी दुखांत फिल्में करने से उनकी इमेज ‘ट्रेजेडी किंग’ की बनी।
  7. उन्होंने शहीद, मिलन, फुटपाथ, मेला आदि फिल्मों में सफल भूमिकाएं की। उन्होंने मुगल-ए-आज़म जैसी ऐतिहासिक फिल्म में भी कुशल अभिनय किया।
  8. अब तक उन्होंने लगभग 60-65 फिल्मों में अभिनय किया है।
  9. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे अच्छे दौर के सबसे सच्चे प्रतिनिधि कहे जा सकते हैं।
  10. उन्हें ‘एन टी आर नेशनल फिल्म अवार्ड’, ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply