Hindi Patra Lekhan “शहर में बढ़ते हुए अपूराधों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए किसी दैनिक-पत्र के संपादक को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

शहर में बढ़ते हुए अपूराधों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए किसी दैनिक-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

 

प्रेषक

क०ख०ग०

पूजा अपार्टमेंट

सेक्टर 50, गौतम बुद्ध नगर (उ०प्र०)

संपादक महोदय

नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली -110 002

विषय : शहर में बढ़ते अपूराधों के संबंध में।

महोदय

आपके प्रख्यात समाचार पत्र के माध्यम से मैं जिला प्रशासन तथा विशेषरूप से पुलिसविभाग का ध्यान नोएडा, ‘गौतम बुद्ध नगर’ में बढ़ते हुए अपूराधों की ओर आकृष्ट करना चाहूँगा। आए दिन घट रही घटनाओं के कारण आम आदमी शंकित और भयभीत है और कानून-व्यवस्था दिन-पर-दिन बिगड़ती जा रही है। कृपया मेरे इस पत्र को अपने समाचार में ‘लोक वाणी’ शीर्षक के अंतर्गत छापने का कष्ट करें।

स्थिति यह है कि आज रास्ते पर चलना भी खतरे को बुलावा देना हो गया है। दुपहिया वाहनों पर सवार अपूराधी रास्ते पर चल रही महिलाओं के हाथों से पर्स, गले से चेन व कानों के आभूषण आदि छीनकर भाग निकलते हैं। बैंक से निकलने वाले लोगों के हाथों से पैसे छीनकर भागना या सरेआम बाजार में पैसों के लिए किसी पर भी गोली चलाना एक आम बात हो गई है। पुलिस के पास जाकर एफ०आई०आर० दर्ज तो कराई जाती है लेकिन उसका कोई उत्तर नहीं मिलता। उस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती। घर बैठे फ़ोन पर पैसों की माँग या बच्चों को अगवा कर फिरौती के रूप में मोटी रकम वसूलने की कई वारदात इन दिनों आई हैं। रात को किसी बुजुर्ग दंपती के घर घुसकर उनकी हत्या कर घर का सामान लूटकर भागने वाली घटनाएँ तो अब बढ़ती ही जा रही हैं। आज की ताजा खबर यह है कि पड़ोस में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर किन्हीं अनजान व्यक्तियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनके पास रखी दस लाख की रकम लेकर चंपत हो गए।

इन घटनाओं से शहर में डर और आतंक का वातावरण व्याप्त है। हमारा मानना है कि प्रशासन की ओर से इन अपूराधों की रोकथाम के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी और उपयोगी बनाने के लिए तुरंत कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

महोदय, उम्मीद है कि आप इस समस्या को अधिक महत्त्व देकर अपने समाचार पत्र के माध्यम से सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयत्न करेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय

क०ख०ग०

दिनांक : 16 फरवरी, 20…..

Leave a Reply