Hindi Patra Lekhan “क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। उनकी रोकथाम के लिए जिले के एस०पी० को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

आपके क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। उनकी रोकथाम के लिए जिले के एस०पी० को पत्र लिखिए।

प्रति

पुलिस अधीक्षक

सिविल लाइन्स

दिल्ली

विषय : चोरियों की रोकथाम हेतु।

महोदय

पिछले कुछ समय से सिविल लाइन्स क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में तीन घरों के ताले टूटे, चार वाहन घरों के बाहर से चोरी किए गए, तीन महिलाओं की चेन झपटी गई। इन घटनाओं से आम आदमी भयग्रस्त है। आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने का कष्ट करें तथा अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सख्त सजा दें।

भवदीय

क ख ग

32, राजपुर रोड

दिल्ली

दिनांक : 15-07-20… प्रति

Read More  Hindi Letter for “Chote Bhai ko Sadgi aur Sadachar ke sambandh me Patra”,"छोटे भाई को सादगी और सदाचार के सम्बन्ध में पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

Leave a Reply