Hindi Patra Lekhan “शहर की दीवारों पर चुनावी पोस्टर लगाने के संबंध में संपादक को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

आपके क्षेत्र में चुनाव के कारण घरों की दीवारें पोस्टर चिपकाने और नारे लिखने से गंदी हो गई हैं। इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

 

प्रति

संपादक महोदय

दैनिक हिंदुस्तान

बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली-2

विषय : शहर की दीवारों पर चुनावी पोस्टर लगाने के संबंध में।

महोदय

मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से सरकार व अन्य व्यक्तियों को यह बताना चाहता हूँ कि चुनाव के दिनों में शहर की दीवारों पर नारे लिखे जाते हैं तथा पोस्टर चिपकाए जाते हैं। इससे शहर की दीवारें गंदी हो जाती है। इससे कई बार दिशा-निर्देश भी छिप जाते हैं। प्रशासन को चाहिए कि जिन नेताओं या पार्टियों के पोस्टर व नारे दीवारों पर लिखे या चिपके मिले, तो उनसे इनकी सफाई करवाने के लिए उपवश्यक खर्च लिया जाए। अन्यथा उनकी राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। आशा है कि संबद्ध अधिकारी इस समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे। भवदीय

क ख ग

दिल्ली

दिनांक : 25 दिसंबर, 20…

Leave a Reply