Samvad Lekhan on “Adhyapak aur Chatra ke bich samvad”, “अध्यापक और छात्र के बीच हुए संवाद को लिखें।”

अध्यापक और छात्र के बीच हुए संवाद को लिखें।

 

छात्र : सर! मुझे आपको थोड़ी मदद चाहिए।

अध्यापक : कहो, मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ?

छात्र : सर, हिंदी भाषा लिखते समय में बहुत त्रुटियाँ करता हूँ। इसे मैं कैसे सुधार सकता हूँ?

अध्यापक: सबसे जरूरी बात है कि तुम हिंदी भाषा के हर शब्द का उच्चारण सही करो।

छात्र : क्या मुझे छोटी कक्षा की पुस्तक से शुरू करना चाहिए?

अध्यापक : नहीं, तुम अपनी पाठ्य-पुस्तक को ही ध्यान से पढ़ो क्योंकि हम जैसा उच्चारण करते हैं, वैसा ही लिखते हैं।

छात्र : इसके अलावा मुझे और क्या करना चाहिए?

अध्यापक : घर में रोज़ अपने परिवार के किसी बड़े सदस्य से एक पृष्ठ श्रुतलेख लिखो।

छात्र : श्रुतलेख तो मैं रोज़ लिखता हूँ।

अध्यापक : पर क्या लिखने के बाद उसमें आई त्रुटियों पर ध्यान देते हो ?

छात्र : नहीं, वह तो नहीं करता।

अध्यापक : यह बहुत जरूरी है। लिखते समय आई त्रटियों को ध्यान से समझकर तीन-चार बार लिख अवश्य लो।

छात्र : धन्यवाद सर! मैं ऐसा ही करूँगा।

5 Comments

  1. Himanshi Chauhan January 16, 2022
  2. Nikita March 5, 2022
  3. Deepika choudhary March 22, 2022
  4. Yuvraj Singh August 3, 2023
  5. Priyal October 29, 2023

Leave a Reply