Hindi Patra Lekhan “नगर की सफाई कर की सफाई दुर्व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए संपादक के नाम पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Examination.

नगर की सफाई कर की सफाई दुर्व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए संपादक के नाम पत्र लिखिए।

प्रति

संपादक

नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली

विषय : क्षेत्र की गंदगी के विषय में।

महोदय

मैं आपके अखबार के माध्यम से अपने क्षेत्र में फैली गंदगी की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं। कहीं कोई सफाई कर्मचारी नहीं आता। मुख्य मार्गों पर वे कभी-कभी आते हैं तो भी आधा कूड़ा सडक पर ही छोड जाते हैं। इससे चारों तरफ बदबू फैली रहती है तथा मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा बना रहता है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से संपर्क किया, परंतु उन पर कोई असर नहीं हुआ। आशा है सरकार इस समस्या पर ध्यान देगी।

धन्यवाद

भवदीय

क ख ग

सचिव, सुधार समिति

दिल्ली

दिनांक : 5-04-20…

Read More  Hindi Letter for “Sampadak ko Buso me Bhid ke karan samasya par Patra”, “बसों में भीड़ के कारण समस्या पर संपादक को पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

Leave a Reply