Hindi Patra Lekhan “जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें अपने ग्राम में औषधालय खोलने के लिए प्रार्थना की गई हो” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें अपने ग्राम में औषधालय खोलने के लिए प्रार्थना की गई हो।

 

सेवा में

जिलाधीश महोदय

गौतम बुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश

विषय : फतेहपुर में औषधालय खोलने के लिए प्रार्थना।

 

महोदय

हम गाँव फतेहपुर के निवासी आपका ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं कि हमारे ग्राम में औषधालय की बड़ी आवश्यकता है।

हमारा गाँव सीकर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ की जनसंख्या आठ हजार के लगभग है। यहाँ एक सैकेंडरी स्कूल है। स्वतंत्रता संघर्ष में हमारे ग्राम ने प्रमुख भाग लिया था, पर दुर्भाग्य से यहाँ कोई औषधालय नहीं है। झूठी डिग्री वाले डॉक्टर, हकीम व वैद्य यहाँ के लोगों के जीवन से खेलते हैं।

इसी कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से इस ग्राम की दशा बड़ी दयनीय है। चिकित्सा सुविधा के अभाव में अधिकांश लोगों का समय पर उपचार नहीं हो पाता जिससे वे बहुत समय तक बीमारी के कष्ट उठाते हैं और कुछ तो तड़प-तड़पकर दम भी तोड़ देते हैं। आकस्मिक तीव्र बीमारी के कारण गंभीर हालत में शीघ्र उपचार के लिए लोगों को गाजियाबाद के सिविल अस्पताल तक जाना पड़ता है। इनमें से कई तो अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही चल बसते हैं। वर्षा ऋतु में तो यहाँ की चिकित्सा-व्यवस्था की दशा और भी अधिक दयनीय हो जाती है। भारत के प्रत्येक ग्राम में औषधालय होना अति आवश्यक है। देश की तरक्की और उत्थान का एक हिस्सा ये गांव भी तो होते हैं। अतः हम सभी ग्रामवासी आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप एक औषधालय हमारे ग्राम में खोले जाने की व्यवस्था करने की कृपा करें। हम ग्रामवासी औषधालय के भवन के लिए भूमि देने को तैयार हैं। एक अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर ने भी इस पुण्य कर्म के लिए एक लाख रुपये दान देने का वायदा किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी इस मांग को प्राथमिकता प्रदान करते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करेंगे। इसके लिए हम सब आपके अत्यंत आभारी होंगे।

आपका विश्वासपात्र

समस्त ग्रामवासी

गाँव-फतेहपुर

जिला-गौतम बुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश

दिनांक : ……

Leave a Reply