‘जनगणना विभाग‘ को घर-घर जाकर सूचनाएँ एकत्रित करने वाले ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो स्थानीय भाषा समझतेहों तथा विनम्रतापूर्वक व्यवहार कर सकते हों। ऐसे युवक की तरफ से जनगणना विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखिए।
प्रति
सचिव महोदय
जनगणना विभाग
भारत सरकार, नई दिल्ली
विषय : आवेदन पत्र हेतु।
महोदय
आपके विभाग द्वारा दिनांक 10 अक्तूबर को जारी विज्ञापन में युवाओं की जरूरत बताई गई है। उन पदों के संदर्भ में मेरी योग्यताएँ निम्नलिखित हैं:
नाम – सतीश कुमार
पिता का नाम – श्री मनोहर लाल
जन्मतिथि – 15 मार्च, 1987
नागरिकता – भारतीय
शैक्षणिक योग्यता
दसवीं – प्रथम श्रेणी, सी०बी०एस०ई०, 2001, नई दिल्ली
10+2 – प्रथम श्रेणी, सी०बी०एस०ई० 2003 नई दिल्ली
बी०ए० (पास) – द्वितीय श्रेणी, 2006, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
मैं अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में बातचीत कर सकता हूँ तथा खेलों में भी मेरी विशेष अभिरुचि है।
भवदीय
ब अ स
10-सी, राजपुर रोड, दिल्ली
दिनांक : 20-11-20…