Hindi meaning of Computer Words “Analog”, “Analog Channel”, “Analog Circuit”, “Analog Data”, “Anion, Anode”, “Analog Computer”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Analog, Analog Channel, Analog Circuit, Analog Data, Anion, Anode, Analog Computer

 

* Analog-लगातार दूसरों पर आश्रित रहने की एक विशेषता ।

* Analog Channel-विभिन्न इलेक्ट्रिक संकेतों के लगातार भेजने व प्राप्त करने में प्रयोग किया। गया वार्तालाप पथ।

* Analog Circuit-ऐसा विद्युत परिपथ जिसमें इनपुट के लिए आउटपुट लगातार कार्य करता है। जबकि इसके विपरीत डिजिटल विद्युत परिपथ में यह लगातार नहीं होता है।

* Analog Data-मौलिक साधनों द्वारा प्रदर्शित की गई लगातार सूचनाएँ।

* Anion-विद्युत शक्ति उत्पन्न करने वाला गतिमान परमाणु जो बिजली के प्रवाह से ऋणात्मक चार्ज होकर बैटरी के दूसरे छोर पर जाकर बिजली निकाल देता है।

* Anode-बिजली की बैटरी में का वह छोर जिसमें से निकलकर बिजली दूसरे छोर पर जाती है।

* Analog Computer-वह कम्प्यूटर जो लगातार बदलती हुई परिस्थितियों (तापमान, दबाव) को मापकर किसी मात्रा में बदल देता है।

Leave a Reply