Hindi meaning of “Bus Topology-”, “Bubble Memory”, “Bucket”, “Buffer”, “Bug”, “Bulk Storage”, “Bundle”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Bus Topology-”, “Bubble Memory”, “Bucket”, “Buffer”, “Bug”, “Bulk Storage”, “Bundle”,

Bus Topology-यह इलेक्ट्रॉनिक जाल (नेटवर्क) की शिल्प विद्या की व्याख्या करती है।

Bubble Memory-वह मेमोरी जो एक सेमी कण्डक्टर पदार्थ से बनी पतली झिल्ली की तरह

होती है जिसमें बने चुम्बकीय डॉट्स कम्प्यूटर में डेटा स्टोर करते हैं। 

Bucket-डेटा समूह को स्टोर करने के लिए मेमोरी में बना चुम्बकीय स्थान ।

Buffer-जब किसी तेज गति के कम्प्यूटर द्वारा डेटा को धीमी गति की डिवाइस पर भेजते समय इस स्थान का निर्माण किया जाता है।

Bug-बग प्रोग्राम में आने वाली त्रुटि को (Error) कहते हैं। Bulletin Board-ये एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर कोई मैसेज किसी अन्य कम्प्यटर के द्वारा छोड़ा जा सकता है।

Bulk Storageबृहद् मात्रा में डेटा स्टोर किया जाने वाला एक स्टोरेज माध्यम।

Bundleसॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को एक साथ रखने वाला एक पैकेट ।

Leave a Reply