Hindi meaning of “APT”, “ARPANET”, “ARO”, “ARO”, “ARTSPEAK”, “ASCII”, “ASP”, “ASCC”, “ASCII”, “ATDM” Computer Words Dictionary in Hindi with definition.

APT, ARPANET, ARO, ARO, ARTSPEAK, ASCII, ASP, ASCC, ASCII, ATDM Meaning in Hindi

 

* APTTools जो प्रोग्रामिंग भाषा के प्रयोग को सरल बनाते हैं तथा उसकी शक्ति को बढ़ाते हैं।

* ARPANET-यानि अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध नेटवर्क संस्था ।

* ARO-इसका शाब्दिक अर्थ है-ऑटोमेटिक रिपीट रिक्वेस्ट तथा यह डेटा ट्रांसमिशन के लिए प्रयोग किया जाता है।

* ARTSPEAK-वह प्रोग्रामिंग भाषा जिसके द्वारा उन बड़े-बड़े चित्रों का निर्माण करते हैं जिन्हें Plotter से प्रिंट किया जा सके।

* ASCII-(American Standard Code For Information Inter-change) डाटा को प्रदर्शित करने का एक 7-bit मानक कोड अथवा वर्ग-संख्या के कैरेक्टर्स का समूह।

* ASP-इंटरनेट पर माइक्रोसाफ्ट द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा एप्लीकेशन एन्वायरमेण्ट जहाँ पर आप एच.टी.एम.एल. पेजों, स्क्रिप्ट और एक्टिव एक्स सर्वर जैसे तत्त्वों को वेब पर व्यवसाय के लिए मुफ्त में बना सकते हैं तथा प्रयोग कर सकते हैं।

* ASCC-वह पहला इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कम्प्यूटर था, जिसका निर्माण सन् 1944 में हुआ था।

* ASCII-अर्थात्-अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉरमेशन इण्टरचेंज । यह 7-बिट पर आधारित कोड है जो विभिन्न प्रकार की डेटा प्रोसेसिंग के लिए प्रयुक्त किया जाता है। सामान्य बोलचाल में इसे आस्की कहते हैं।

* ATDM-Asynchronous Time Division Multiplexing का संक्षिप्त रूप है।

Leave a Reply